गुजरात में राहुल के कई बड़े वादे

गुजरात में राहुल के कई बड़े वादे

अहमदाबाद: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली के अलावा मुफ्त शिक्षा, बेरोजगारी भत्ता और दस लाख नौकरी जैसे तमाम वादे किए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का खेल आम आदमी पार्टी बिगाड़ सकती है। राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस के बूथ लेवल वर्कर्स को संबोधित करते हुए जनता से कई वादे किए। ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संभावित खतरे को भांप लिया है। राहुल गांधी ने साबरमती नदी किनारे बने रिवरफ्रंट में कांग्रेस के करीब 52 हजार बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं। इनमें किसानों की कर्जमाफी से लेकर लड़कियों की मुफ्त शिक्षा और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसे ऐलान शामिल हैं।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा क‍ि अगर राज्‍य में उनकी सरकार बनती है तो राज्‍य के किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। इसके अलावा उनकी सरकार किसानों की 300 यूनिट तक की ब‍िजली माफ करेगी। गुजरात में तीन हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों का मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराएंगे। इसके अलावा उनकी सरकार 1,000 रुपए का एलपीजी सिलिंडर 500 रुपए में देंगे। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को ध्‍यान में रखकर भी ऐलान क‍िए। राहुल गांधी ने कहा क‍ि हम 10 लाख युवाओं को हम रोजगार देंगे। इसके साथ ही राहुल ने सरकार बनने की सूरत में दस लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा और कोरोना पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *