ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

सोलन । यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( यूको आरसेटी) सोलन द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिसका आज समापन किया गया द्य इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने भाग लियाद्य प्रतिभागियों को ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें उद्यमीता विकास के बारे में भी बताया व् सिखाया गया द्य प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मार्केटिंग, रिस्क टेकिंग, बैंकिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, और बुक कीपिंग जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई द्य इस प्रशिक्षण के समापन दिवस के कार्यक्रम पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर के बाली व् भागलपुर बिहार के निदेशक श्री अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी जीवन के लिए प्रोत्साहित किया और आत्म निर्भर बनने के लिए मार्गदर्शित भी कियाद्य
यूको आरसेटी के निदेशक श्री रोहित कश्यप ने बताया की 12 सितम्बर से फास्ट फूड उद्यमी का 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है व् होने वाले आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमो जैसे की अचार पापड़ बनाना, मोमबत्ती बनाना ,अगरबत्ती बनाना विषय पर प्रशिक्षण दिए जाने वाले है जो भी इछूक प्रतिभागि भाग लेना चाहते हो वे अधिक जानकारी हेतु यूको आर सेटी के टेलीफोन संख्या 01792-220936 पर संपर्क करे ।