जिला शिमला भाजपा कार्यकारिणी का विस्तार

शिमला 18 जनवरी । भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है । जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने नई कार्यकारिणी के विस्तार बारे वीरवार को  आदेश जारी कर दिए है । जिसमें दो जिला उपाध्यक्ष, चार सचिव,  एक जिला सह मिडिया प्रभारी और तीन कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए है । अमर सिंह ठाकुर और राजेन्द्रं चैहान को जिला उपाध्यक्ष, लक्ष्मी नंद शर्मा, पवन शर्मा, यशपाल और धनवंत शर्मा को जिला सचिव, मोहित सूद को जिला सह मिडिया प्रभारी,  रमेश ठाकुर, गोपाल सिंह वर्मा और हेमराज कपिला को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है ।

प्रेम ठाकुर ने कहा कि जिला शिमला में भाजपा को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जिला शिमला के तीन मंडलों से भाजपा को भारी बढ़त मिल सके । प्रेम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार 10 गारंटियों को लेकर बेनकाब हो गई है ं। प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये देने के नाम पर एक बहुत बड़ा धोखा किया है । प्रदेश की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि हर महीने एक हजार करोड़ का लोन लिया जा रहा है । सरकार का 13 महीने का कार्यकाल बिल्कुल निराशाजनक रहा है और प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी से भली भांति परिचित हो चुकी है जिसका जवाब लोग आगामी लोकसभा में देगें ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *